Powered By Blogger

April 6, 2019

मैं भी चौकीदार

 मैं भी चौकीदार ।                                             

आप आस्वस्थ रहिए।    ये आपका चौकीदार अपने देश की चौकीदारी में पूरी तरह चौकन्ना है। चौकीदार का मतलब यह नहीं है कि वह सिर्फ रात में हाथ में डंडा माथे पर   टोपी या अपने शरीर पर  यूनिफॉर्म पहने हो। देश का हर व्यक्ति एक चौकीदार है चाहे वह देश का प्रधानमंत्री हो या गरीब हो या अमीर हो देश का जवान  भी  चौकीदार  ।    देश का किसान भी चौकीदार है।  स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा बच्चा है  एक देश का चौकीदार है। हॉस्पिटल में मरीज का इलाज करने वाला डॉक्टर  चौकीदार है। देश का इंजीनियर भी चौकीदार है कुछ लोग एक देश के  ईमानदार चौकीदार को चोर बोल रहे हैं पर उन्हें पता नहीं हूं कि देश का चौकीदार  अपनी चौकीदारी  पूर्ण निष्ठा से कर रहा है जो व्यक्ति देश को  पुणे भ्रष्टाचार मिटाने में लगा है वही एक देश का ईमानदार चौकीदार हो सकता है हर बार हर भारती का यही नारा मैं भी चौकीदार तुम भी चौकीदार ।   जय हिंद 🇮🇳    

Mera bharat