Powered By Blogger

March 31, 2019

Arijit singh gio graphy in hindi


  • Arijit Singh Singer Biography In Hindi =   अरिजीत सिंह भारत देश के जाने माने प्लेबेक सिंगर है. इनका नाम भारत के अलावा पूरी दुनिया में फेमस है, लोग इनकी आवाज के दीवाने है. अरिजीत हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, असमी एवं गुजराती भाषा में भी कई गाने गा चुके है. 29 साल के अरिजीत ने जल्द ही वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसके लिए लोगों को कई साल लग जाते है. इनको ये फेम मिले ज्यादा समय नहीं हुआ है, इन्होने 2013 में प्रसिध्य गाना ‘तुम ही हो’ गया था, जिसके बाद ये सभी भारतीय के दिल में बैठ गए. अरिजीत सिंह को फेम इतनी आसानी से नहीं मिला था, इन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. अरिजीत भारत के एक म्यूजिकल शो का भी हिस्सा रह चुके है, लेकिन तब उन्हें किसी ने नहीं जाना, न ज्यादा पसंद किया. अरिजीत ने फेमस गायक बनने से पहले देश के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ बतौर असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर काम किया था. अरिजीत को अभी तक कई अवार्ड्स भी मिल चुके है. चलिए इनके जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में विस्तार से जानते है

  I hope gys this giograhy  in this  like and comment  pls 

Mera bharat